२६ फरवरी २००२ को अयोध्या से लौट रहे निरीह राम भक्तों को - Bablu Sharma

Everyone needs some inspiration, and these motivational quotes will give you the edge you need to create your success. So read on and let them inspire you.

Post Top Ad

Your Ad Spot

२६ फरवरी २००२ को अयोध्या से लौट रहे निरीह राम भक्तों को

आजादी के बाद से लगातार गुजरात सहित भारत भर में अनेक बार जेहादी मुसलामानों ने छोटी छोटी बात पर भी दंगे करके हजारों निरीह लोगों को मौत के घाट उतारा है ..कश्मीर में जिस तरह से मुस्लिम दरिंदों ने हजारों पंडितों का खून बहाया ,निर्दोष हिंदू कन्याओं के साथ पाशविक बलात्कार किया गया और अंततः लाखों हिंदुओं को घाटी छोड़ने पर मजबूर किया गया ,ये सबके सामने है ..लेकिन ढोंगी धर्मनिरपेक्ष नेताओं और पत्रकार हिंदुओं पर हुए इन अत्याचारों पर हिजडा बन कर आपराधिक चुप्पी धारण किये रहते हैं ...२६ फरवरी २००२ को अयोध्या से लौट रहे निरीह राम भक्तों को जिस प्रकार से दरिंदे जेहादी मुसलमानों ने घेर कर रेल के डब्बों में जला कर मार डाला उसे देख कर वहशी जानवर भी शर्मा जायेंगे ...तडपते हुए बच्चे ..औरतें ..बुजुर्ग जान बचाने की गुहार करते रहे ..लेकिन अल्लाह के दरिंदों ने एक ना सुनी ..आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी जेहादियों ने पहुँचने नहीं दिया ...५८ लोग नृशंसता से जला कर कोयला बना दिए गए ....इस क्रूरतम कांड में मारे गए लोगों के बारे में किसी भी बिकाऊ चैनल ने कभी कोई रिपोर्ट नहीं दिखाई ..लेकिन सहज रूप से हिंदू विरोधी ,,मीडिया पीडित हिंदुओं को ही दोषी ठहरा कर लगातार दरिंदे मुसलमानों को भड़काने में लगा रहता है ...उसे दुःख केवल इस बात का है की जो हिंदू सदियों से जेहादियों के हाथों चुपचाप क़त्ल होता आया है ..वो इस घटना से आंदोलित हो कर इतना उग्र कैसे बन गया की स्वयं .इन दरिंदों को दंड देने के लिए निकल पड़ा ..अगर गुजरात दंगों में हमेशा की तरह हिंदू मरते ,कटते तो ये मीडिया शायद खबर भी नहीं दिखाता ...लेकिन पहली बार इन दरिंदे जेहादियों की लूंगी ढीली हुई थी इसलिए ढोंगी धर्मनिरपेक्ष मीडिया कुत्तों की तरह हिंदुओं को कोसने का कोई मौक़ा नहीं चूकता ....इस फिल्म में कांग्रेसियों की शह पर जेहादियों द्वारा किये गए गोधरा कांड की सच्चाई दिखाई गयी है .......

Post Top Ad

Your Ad Spot