
जब नाखून बढ़ जाते हैं तब नाखून ही काटे जाते हैं उंगलिया नहीं। इसलिए अगर
रिश्ते में दरार आ जाए तो दरार को मिटाइये न कि रिश्ते को।

वो मुझसे पूछता है, ख्वाब किस किस के देखते हो, बेखबर जानता ही नही, यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं।

यदि किसी को आपने दिल में जगह चाहिए तो वो उसे पाने के लिए प्रयास जरूर
करेगा। ऐसे इंसान को अपना दिल मत दो जिसने उसे पाने के लिए कुछ किया ही
नहीं।

यदि किसी को आपने दिल में जगह चाहिए तो वो उसे पाने के लिए प्रयास जरूर
करेगा। ऐसे इंसान को अपना दिल मत दो जिसने उसे पाने के लिए कुछ किया ही
नहीं।

प्यार में होना हमेशा बेहोशी में होने जैसा है। इसमें एक सामान्य युवक भगवान या एक सामान्य युवती देवी जैसी लगती है।

दिल को टूटने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि यह मान कर चलो की सीने में दिल है ही नहीं।

रिश्ते एक दिन में नहीं बनते और न ही एक दिन में मजबूत होते हैं। सही तरीका
यह है कि रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम करते रहो, जब तुम दुखी
होना भूल जाओ तो समझ लेना रिश्ता मजबूत हो गया है।

जिस रिश्ते में ईर्ष्या छिपी हो उसे प्यार नहीं सनक कहते हैं।

भावनाएं प्रदर्शित करने के लिए ही होती हैं इसलिए उन्हें छुपाना नहीं जाहिर
करना चाहिए। बिना प्रयास करे हारने से कोशिश करके हारना बेहतर है क्योंकि
खामोशी ज्यादा दर्द देती है।

प्यार और जादू में बड़ी समानताएं हैं, दोनों ही आत्मा को तृप्त करते हैं,
दिल को खुश करते हैं और दोनों ही बहुत प्रैक्टिस की जरूरत होती है।

प्यार किसी कवि की कोमल कलप्ना जैसा नहीं है, ये वो दो धारी तलवार है जिसने
कितनी महिलाओं को अपनी इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी और की
इच्छा और जरूरत बनने पर मजबूर किया है।

वो कहते हैं अपने दिल के रास्ते पर चलो, जब दिल ही टूटकर चौराहे पर बिखर जाए तो फिर किधर जाएं?

अकेलेपन और इच्छाओं की बुनियाद पर शुरु होने वाले रिश्ते बुरा वक्त आने से पहले ही समाप्त हो जाते हैं।

प्यार करने का मतलब ये नहीं है कि आप क्या दे सकते हैं, प्यार करने का मतलब
है आप कैसे अपने साथी को खुश रख सकते हैं, अपने साथ या अपने से अलग।

जल्दबाजी में प्यार मत करो...परीकथाओं में भी खुशी अंतिम पन्नों में ही होती है।